बिलासपुर

दादी अम्मा बेगम बी का तीन दिवसीय 35 वां सालाना उर्स प्रारंभ…बड़ी संख्या में दूर-दूर से पहुंचे जायरीन

बिलासपुर। सूफी संत हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह की माता जी दादी अम्मा बेगम बी साहिबा का तीन दिवसीय 35 वां सालाना उर्स पाक गुरुवार को सुबह 11:00 बजे परचम कुशाई की रस्म के साथ प्रारंभ हो गया है।

उर्स के पहले ही दिन दूर-दूर से दादी अम्मा को मानने वाले उनके अनुयायी पहुंचने लगे। दिनभर मन्नत की चादर चढ़ाई गई और दुआ मांगी गई। दरगाह परिषर में रात 9:00 बजे नातिया मनकबत और तकरीर का आयोजन हुआ। शाही नूरानी मस्जिद के इमाम हाफिज हसन अशरफी व खम्हरिया मस्जिद के इमाम हाफिज अब्दुल्ला खान ने कहा कि वली औलिया अल्लाह के दोस्त होते है इन्ही के बदौलत ये दुनिया टिकी हुई है उन्होंने दुआ वालियों के बदौलत कुबूल होती है। वैसे भी मां का मरतबा सभी धर्मों में सबसे ऊंचा है यही कारण है कि दादी अम्मा की ख्याति बड़ी दूर तक है।

दरगाह लुतरा शरीफ के खादिम मोहम्मद उस्मान खान ने खूबसूरत अंदाज़ में नात व मनकबत पढ़ी। दर्शनार्थियों के लिए कमेटी की ओर से शुद्ध शाकाहारी लंगर की व्यवस्था की है। दरगाह के खादिम अब्दुल वहाब खान,फिरोज खान,अशद खान,इबरार खान, सैय्यद जौहर अली,अजहर अली दरगाह की व्यवस्था संभाले हुए है।

आज पेश होगा संदल चादर व रात 9:00 बजे होगा कव्वाली

सालाना उर्स के दूसरे दिन 10 मार्च शुक्रवार को दोपहर तीन बजे संदल चादर निकाली जाएगी जिसमे नागपुर के मशहूर रेहान ताज मटका पार्टी के आर्टिस्ट अपना कलाम पेश करेंगे। रात 9:00 बजे हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल आडियो-वीडियो सिंगर आमील आरिफ़ साबरी मुरादाबाद (उप्र) सूफियाना कव्वाली की प्रस्तुति देगें। उर्स के तीसरे व अंतिम दिन 11 मार्च को सुबह 9:00 बजे कुल की फातेहा होगी जिसमें मुल्क के अमन चैन व शांति के लिए दुआ मांगी जाएगी।

उर्स में पहले दिन इनकी रही उपस्थिति

उर्स के पहले दिन इंतेजामियां कमेटी के पूर्व चेयरमैन हाजी अकबर बक्शी, हाजी आदम मेमन, इशाक खान(गौटिया), मुस्लिम जमात लुतरा शरीफ के सदर हाजी अब्दुल करीम बेग, लुतरा शरीफ दरगाह के खादीम मोहम्मद उस्मान खान, शमीम अली,हाजी अनवारूल हक,सै, इंसान अली (बब्बू), शेख अब्दुल गफ्फार, लियाक़त खान, इकबाल खान,आबिद अहमद, साजिद खान, नजीरूद्दीन,मोहम्मद नज़र, नकुल सिंह, मोहनलाल पाटनवार, महावीर कश्यप, सादब ख़ान, आजाद खान, राजा खान,आदि मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...