तहसील भवन में घटिया निर्माण भड़के कलेक्टर,छत में वाटरप्रूफिंग कराने के निर्देश दिए,ईई से पूछा ने क्या अपने घर में ऐसा ही कराते काम..?

कशिश न्यूज|बिलासपुर
कलेक्टर संजय अग्रवाल गुरुवार को सीपत तहसील कार्यालय व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 100 बिस्तर अस्पताल की भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीपत तहसील परिसर में लगभग 71 लाख रुपये की लागत से बन रहे नवीन तहसील भवन की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए। निरीक्षण के दौरान भवन के बीम और कॉलम से पानी का सीपेज देख वे भड़क उठे। मौके पर ही उन्होंने गृह निर्माण विभाग की कार्यपालन अभियंता जूही श्रीवास्तव को फोन पर जमकर फटकार लगाई और तत्काल बुलवाया। कलेक्टर ने कहा, क्या अपने घर का निर्माण भी ऐसे ही करातीं जगह-जगह से पानी टपक रहा है ऐसे में रिकॉर्ड कैसे सुरक्षित रह पायेगा उन्होंने पूरे भवन के छत में वाटरप्रूफिंग कराने के निर्देश दिए। साथ ही पूछा कि निर्माण में अब तक तीन साल क्यों लग गए और कब तक काम पूरा होगा अभियंता ने चार महीने में काम पूरा करने की बात कही।

तहसील कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति, रिकॉर्ड और सेवाओं की जांच
कलेक्टर ने मुख्य तहसील भवन के अलग-अलग शाखाओं में जाकर राजस्व अभिलेखों की स्थिति, कर्मचारियों की उपस्थिति और आम जनता को दी जा रही सेवाओं की बारीकी से समीक्षा की। यहां आए पक्षकार साहिन बाई और पार्वती रात्रे सहित अन्य लोगों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनीं। तहसीलदार को समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि, जनता को तहसील कार्यालय से जुड़ी सेवाओं में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। अफसरों को संवेदनशीलता और तत्परता से काम करने की हिदायत दी।

पीएचसी में हर महीने 60-70 डिलीवरी, 100 से ज्यादा ओपीडी, कलेक्टर ने दिए सुधार के निर्देश
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी दौरा किया। यहां के स्टाफ ने हर महीने 60 से 70 डिलीवरी और प्रतिदिन 100 से अधिक मरीजों की ओपीडी की जानकारी दी गई। उन्होंने अस्पताल परिसर का गहन निरीक्षण कर साफ-सफाई और मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि इलाज की गुणवत्ता में किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए।
माँ के नाम पौधारोपण कर दी मिसाल, एनटीपीसी को सौंपा पार्किंग शेड और आहाता निर्माण का जिम्मा
निरीक्षण के बाद कलेक्टर ने तहसील परिसर में ‘ एक पेड़ माँ के नाम’ रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। साथ ही परिसर में पार्किंग शेड और चारदीवारी (आहाता) निर्माण का जिम्मा एनटीपीसी को सौंपते हुए एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एनटीपीसी के एजीएम जय प्रकाश सत्यकाम, सीनियर मैनेजर चौहान मौजूद रहे। कलेक्टर ने कहा कि बरसात और गर्मी दोनों मौसमों को ध्यान में रखकर शेड बनाएं, ताकि वाहनों की सुरक्षित पार्किंग सुनिश्चित हो सके।

निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल, सहायक कलेक्टर अरविंथ कुमारन डी, एसडीएम मस्तूरी प्रवेश पैकरा, तहसीलदार सोनू अग्रवाल, नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे, सीएमएचओ शुभा गढ़ेवाल, डीपीएम प्यूली मजुमदार, सीईओ जनपद जेआर भगत समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।