टेक्नोलॉजी

तहसील भवन में घटिया निर्माण भड़के कलेक्टर,छत में वाटरप्रूफिंग कराने के निर्देश दिए,ईई से पूछा ने क्या अपने घर में ऐसा ही कराते काम..?

कशिश न्यूज|बिलासपुर

कलेक्टर संजय अग्रवाल गुरुवार को सीपत तहसील कार्यालय व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 100 बिस्तर अस्पताल की भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीपत तहसील परिसर में लगभग 71 लाख रुपये की लागत से बन रहे नवीन तहसील भवन की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए। निरीक्षण के दौरान भवन के बीम और कॉलम से पानी का सीपेज देख वे भड़क उठे। मौके पर ही उन्होंने गृह निर्माण विभाग की कार्यपालन अभियंता जूही श्रीवास्तव को फोन पर जमकर फटकार लगाई और तत्काल बुलवाया। कलेक्टर ने कहा, क्या अपने घर का निर्माण भी ऐसे ही करातीं जगह-जगह से पानी टपक रहा है ऐसे में रिकॉर्ड कैसे सुरक्षित रह पायेगा उन्होंने पूरे भवन के छत में वाटरप्रूफिंग कराने के निर्देश दिए। साथ ही पूछा कि निर्माण में अब तक तीन साल क्यों लग गए और कब तक काम पूरा होगा अभियंता ने चार महीने में काम पूरा करने की बात कही।

निर्माणधीन तहसील भवन का निरीक्षण करते अधिकारी

तहसील कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति, रिकॉर्ड और सेवाओं की जांच

कलेक्टर ने मुख्य तहसील भवन के अलग-अलग शाखाओं में जाकर राजस्व अभिलेखों की स्थिति, कर्मचारियों की उपस्थिति और आम जनता को दी जा रही सेवाओं की बारीकी से समीक्षा की। यहां आए पक्षकार साहिन बाई और पार्वती रात्रे सहित अन्य लोगों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनीं। तहसीलदार को समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि, जनता को तहसील कार्यालय से जुड़ी सेवाओं में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। अफसरों को संवेदनशीलता और तत्परता से काम करने की हिदायत दी।

तहसील में आम जनता से उनकी समस्या पूछते कलेक्टर

पीएचसी में हर महीने 60-70 डिलीवरी, 100 से ज्यादा ओपीडी, कलेक्टर ने दिए सुधार के निर्देश

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी दौरा किया। यहां के स्टाफ ने हर महीने 60 से 70 डिलीवरी और प्रतिदिन 100 से अधिक मरीजों की ओपीडी की जानकारी दी गई। उन्होंने अस्पताल परिसर का गहन निरीक्षण कर साफ-सफाई और मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि इलाज की गुणवत्ता में किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए।

माँ के नाम पौधारोपण कर दी मिसाल, एनटीपीसी को सौंपा पार्किंग शेड और आहाता निर्माण का जिम्मा

निरीक्षण के बाद कलेक्टर ने तहसील परिसर में ‘ एक पेड़ माँ के नाम’ रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। साथ ही परिसर में पार्किंग शेड और चारदीवारी (आहाता) निर्माण का जिम्मा एनटीपीसी को सौंपते हुए एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एनटीपीसी के एजीएम जय प्रकाश सत्यकाम, सीनियर मैनेजर चौहान मौजूद रहे। कलेक्टर ने कहा कि बरसात और गर्मी दोनों मौसमों को ध्यान में रखकर शेड बनाएं, ताकि वाहनों की सुरक्षित पार्किंग सुनिश्चित हो सके।

तहसील परिसर में वृक्षारोपण करते अधिकारीगण

निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल, सहायक कलेक्टर अरविंथ कुमारन डी, एसडीएम मस्तूरी प्रवेश पैकरा, तहसीलदार सोनू अग्रवाल, नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे, सीएमएचओ शुभा गढ़ेवाल, डीपीएम प्यूली मजुमदार, सीईओ जनपद जेआर भगत समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
सुशांत की पहल पर बेलतरा को मिली 26 करोड़ की सौगात, अशोक नगर-बिरकोना रोड बनेगा गौरव पथ और भी कई सड़को... कमरे में फंदे पर झूलती मिली 12वीं की छात्रा की लाश, आत्महत्या या कुछ और गांव फैली सनसनी, घटना के कार... सीपत-बलौदा सड़क पर रिपेयरिंग कार्य शुरू: कलेक्टर के निर्देश के बाद हरकत में आया लोकनिर्माण विभाग अब इस गांव में बिना पहचान के नहीं मिलेगा ठिकाना, बाहरी मुसाफिरों पर कड़ी नजर, पुलिस व पंचायत करेगी आ... नहर के पास जुआ फड़ पर पुलिस की रेड, 8 जुआरी गिरफ्तार, संगठित अपराध की धाराओं में भेजे गए जेल आस्था की नगरी को नशा मुक्त बनाने महिलाओं ने उठाया बीड़ा, बरसते पानी में घंटों बैठ कर दिखाई बदलाव की ... सीपत-बलौदा सड़क पर कलेक्टर की सख्ती: पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता से बोले- कम से कम चलने लायक तो... प्रेस क्लब का पुनर्गठन, प्रदीप पांडेय चौथी बार अध्यक्ष निर्वाचित,देवेश शर्मा सचिव,आशुतोष गुप्ता कोषा... गड्ढों में तब्दील सीपत-बलौदा सड़क,हर कदम पर जान का खतरा, राहत को तरस रहे हैं राहगीर,श्रद्धालु और व्य... तहसील भवन में घटिया निर्माण भड़के कलेक्टर,छत में वाटरप्रूफिंग कराने के निर्देश दिए,ईई से पूछा ने क्या...