टेक्नोलॉजी

सेलर गौठान में गोबर से प्राकृतिक पेंट का निर्माण… ऐसा करने वाला जिले का पहला गौठान… पहले दिन डेढ़ सौ लीटर का प्रोडक्शन रोजाना दो सौ लीटर उत्पादन का लक्ष्य…?

बिलासपुर (रियाज़ अशरफी)। ग्राम पंचायत सेलर का गौठान गोबर से प्राकृतिक पेंट का निर्माण करने वाला जिले का पहला गौठान बन गया है। यूनिट से पहले दिन डेढ़ सौ लीटर पेंट का उत्पादन किया गया। यहां रोजाना दो सौ लीटर पेंट के प्रोडक्शन का लक्ष्य रखा गया है।

गोबर से बने प्राकृतिक पेंट से यूनिट कक्ष को पुताई करते

राज्य सरकार के मंशानुरूप बिल्हा विकासखंड के ग्राम पंचायत सेलर स्थित आदर्श गौठान में गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाने की यूनिट लगाई गई है। जहां गुरुवार को डेढ़ सौ लीटर पेंट के साथ उत्पादन शुरू हो गया है। सबसे पहले गोबर से बनने वाले पेंट से शासकीय कार्यालयों की पोताई की जाएगी। सेलर का यह गौठान गोबर से प्राकृतिक पेंट निर्माण करने वाला जिले का पहला गौठान है।

यूनिट से पेंट निकलता

25 लाख की लागत से लगाई गई है यूनिट

सेलर के गौठान में जिस मशीन के माध्यम से गोबर से प्राकृतिक पेंट का निर्माण किया जा रहा है उसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये है। बिलासपुर कलेक्टर ने डीएमएफ फंड से यूनिट की स्वीकृति दी है।

गोबर से पेंट तैयार करते

नारी शक्ति महिला स्व सहायता समूह कर रही है संचालन

गोबर से पेंट बनाने की यूनिट का संचालन ग्राम सेलर की नारी शक्ति महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं कर रही है। समूह की अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी साहू ने बताया कि इस योजना से हमारे समूह को आर्थिक लाभ मिलेगा जिससे समूह की महिलाएं समृद्ध और खुशहाल हो सकेंगे।

ग्राम पंचायत भवन की पहले पुताई होगी गोबर पेंट से

सेलर सरपंच धनंजय सिंह ठाकुर ने बताया कि इस प्राकृतिक गोबर पेंट से ग्राम पंचायत भवन की पहले पुताई कराई जाएगी। यह गोबर पेंट इको फ्रेंडली होने के साथ-साथ बैक्टीरिया और फंगस रोधी भी है।

मस्तूरी और कोंटा में भी लगाई गई है यूनिट

गोबर से पेंट बनाने वाली यूनिट को बिलासपुर जिला के सिर्फ तीन विकासखंडों में दिया गया है। जिनमे मस्तूरी ब्लाक के ग्राम गतौरा,कोंटा के ग्राम रानीगांव तथा बिल्हा के ग्राम सेलर शामिल है। उम्मीद जताई जा रही है कि बिल्हा के बाद अब मस्तूरी और कोंटा की यूनिट से भी इस माह के अंत तक गोबर से पेंट उत्पादन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...