छत्तीसगढ़

तहसीलदार पर कार्रवाई के खिलाफ फूटा प्रशासनिक अमले का गुस्सा, संघ ने किया विरोध: कहा संजय राठौर का निलंबन अन्यायपूर्ण

कशिश न्यूज़ | रायपुर

छत्तीसगढ़ के राजस्व अधिकारियों में उस समय जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला जब सूरजपुर जिले के तहसीलदार संजय राठौर को बिना पूर्व सूचना निलंबित कर दिया गया। छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने इस कार्रवाई को न केवल अन्यायपूर्ण, बल्कि प्रक्रियात्मक नियमों का उल्लंघन करार दिया है।

संघ का कहना है कि राज्य के अधिकांश तहसीलदार और नायब तहसीलदार सीमित संसाधनों, भारी स्टाफ कमी और तकनीकी सहयोग के अभाव में 24×7 राजस्व प्रशासन की कमान संभाल रहे हैं। भुइंया, ई-कोर्ट, एग्रोस्टेक पोर्टल, निर्वाचन कार्य, जनदर्शन जैसे दर्जनों कार्य पूरी तरह ऑनलाइन हैं, लेकिन तहसीलों में न तो पर्याप्त कंप्यूटर ऑपरेटर हैं, न तकनीकी सहायक और न ही बुनियादी ढांचा।

संघ का आरोप:

“इन विषम हालात में अधिकारी अपने निजी संसाधनों से काम कर रहे हैं, और उसके बावजूद अगर किसी शिकायत या पोर्टल से आई अपील के आधार पर बिना सुनवाई सीधे निलंबन किया जाए, तो यह प्रशासनिक तंत्र की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े करता है।”

संजय राठौर का मामला गंभीर उदाहरण


संघ ने सूरजपुर के तहसीलदार संजय राठौर के निलंबन को न्याय की भावना और प्रक्रिया दोनों का घोर उल्लंघन बताते हुए कहा कि तहसीलदार न्यायिक प्रकृति के कार्य करते हैं, जिनके आदेशों के खिलाफ अपील व पुनरीक्षण की वैधानिक प्रक्रिया तय है। ऐसे में “न्यायाधीश संरक्षण अधिनियम” की भावना की अनदेखी कर उन्हें दंडित करना पूरी तरह अनुचित है।


सात दिन की चेतावनी:
संघ ने सरकार को 7 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। यदि इस अवधि में ठोस निर्णय नहीं लिए गए, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।

संघ की तीन प्रमुख मांगें:

  1. संजय राठौर को तत्काल बहाल किया जाए।
  2. पूर्व में निलंबित अन्य अधिकारियों की निष्पक्ष समीक्षा हो।
  3. प्रत्येक तहसील को आवश्यक तकनीकी स्टाफ, वाहन व ऑपरेटर तत्काल दिए जाएं।

अब देखना ये होगा कि प्रशासन संघ की इस नाराजगी को कितनी गंभीरता से लेता है।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...