एनिमल जेनेटिक रिसोर्स वैज्ञानिको का छत्तीसगढ़ दौरा, वनांचल पहुच देसी नस्ल के पशुओं का किया सर्वे…

बिलासपुर – नेशनल ब्यूरो ऑफ एनिमल जेनेटिक रिसोर्स के प्रखर वैज्ञानिक डॉ मोनिका सोढ़ी और डॉ आरएस कटारिया के नेतृत्व में एक दल इन दिनों छत्तीसगढ़ दौरे पर है यह देसी पशुओ का सर्वे करने बुधवार को सीपत क्षेत्र के वनांचल ग्राम खोंधरा,जेवरा व सोंठी पहुचे। जिन घरों मे पशुपालन, देसी गौपालन और बकरी पालन का कार्य हो रहा हैं उनके यहां जाकर सर्वे किया और रक्त पट्टी नमूना भी एकत्रित किया गया। वैज्ञानिकों ने देसी गायों की बर्दी (झुंड) का भी निरीक्षण किया। बता दे कि वैज्ञानिकों के सर्वे का प्रमुख उद्देश्य पशुओ का नवीन नस्लों का प्रतिस्थापित करने की संभावना को तलाशना है।

इस दौराननिरीक्षण टीम में पशु चिकित्सा विभाग रायपुर से डॉ भीखम साहू, जिला बिलासपुर से डॉ वीरेन्द्र पिल्ले, डॉ आनंद रघुवंशी, डॉ तन्मय उत्तलवाल, राहुल वैष्णव और मस्तूरी विकास खंड के पशुपालन विभाग से डॉ. यशवंत डहरिया, डॉ महेश यादव,डॉ संजय राज,अनिल कुर्रे,व्ही के कुशराम, जे एल पैंकरा,वीर विजय सिंह, सरजू सूर्यवंशी, संजय सूर्यवंशी, कमलेश भार्गव,रामेश्वर मराठा सहित अन्य शामिल रहे।