खेल

अन्तर ग्रामीण वॉलीबाल प्रतियोगिता में जांजी को हराकर सीपत बना चैंपियन, राजेन्द्र ने कहा अनुशासन और स्वच्छ प्रतिस्पर्धी वातावरण का निर्माण होता है…@

(प्रतियोगिता में एनटीपीसी के प्रभावित ग्राम के 8 टीमो ने लिया भाग)

@ रियाज़ अशरफी

एनटीपीसी सीपत ने नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत मंगलवार को ग्राम जांजी में अन्तर ग्रामीण वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि एनटीपीसी सीपत के मुख्य महाप्रबंधक रमानाथ पुजारी, सीपत सरपंच राजेंद्र धीवर, जांजी सरपंच शिवनाथ रोहीदास, कौड़िया सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र श्रीवास्तव, रलिया सरपंच रलिया किशोर भार्गव तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजी की प्रचार्य श्रीमती जे कुजूर की उपस्थिति में किया गया।

विजेता टीम सीपत को ट्रॉफी प्रदान करते अतिथिगण

बता दें कि एनटीपीसी सीपत द्वारा आयोजित अंतर ग्रामीण बॉलीबाल प्रतियोगिता में एनटीपीसी के प्रभावित ग्राम सीपत, रांक, देवरी, कर्रा, कौड़िया, जांजी, गतौरा और रलिया की टीम ने भाग लिया। प्रतियोगिता का पहला मैच सीपत और रांक के बीच खेला गया, जिसमें सीपत ने तीन सेट तक चले मुकाबले में रांक को हराया। इसी प्रकार जांजी, कर्रा एवं गतौरा ने अपना अपना लीग मैच में जीत हासिल की। प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुक़ाबला सीपत और जांजी के बीच खेला गया जिसमें सीपत की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।

अतिथियों के साथ विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ी

इस प्रतियोगिता के विजेता सीपत एवं उपविजेता जांजी टीम को अतिथियों ने ट्रॉफी, पदक एवं सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सीपत सरपंच राजेंद्र धीवर ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से अनुशासन और स्वच्छ प्रतिस्पर्धी वातावरण का निर्माण होता है। परियोजना प्रमुख रमानाथ पुजारी मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी सीपत ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीणों में छिपी प्रतिभा को उजागर करने का अवसर प्राप्त होता है। तकनीकी सेवाएं मुख्य महाप्रबंधक अभिजीत चटर्जी और प्रचालन एवं अनुरक्षण के महाप्रबंधक अनिल शंकर शरण ने भी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दी।

इस दौरान मानव संसाधन के विभागाध्यक्ष जयप्रकाश सत्यकाम, उपमहाप्रबंधक मानव संसाधन विवेक चन्द्र, वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर मोहनलाल यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे और प्रतियोगिता प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किए।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...