आस्था की नगरी को नशा मुक्त बनाने महिलाओं ने उठाया बीड़ा, बरसते पानी में घंटों बैठ कर दिखाई बदलाव की ताकत, टीआई बोले अब नशा माफियाओं की खैर नही…

कशिश न्यूज|बिलासपुर
सीपत क्षेत्र के लुतरा गांव में मंगलवार को एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला जब सैकड़ों महिलाओं ने खुले आसमान के नीचे बारिश में भीगते हुए गांव को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया। ‘सियान चेतना एवं नशा मुक्ति जागरण कार्यक्रम’ के अंतर्गत आयोजित इस जनजागरण में गांव की महिलाएं, बुजुर्ग, युवा, प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि एक मंच पर एकजुट नजर आए।

सीपत थाना प्रभारी टीआई गोपाल सतपथी ने ग्राम पंचायत लुतरा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा,महिलाएं जब संगठित होती हैं, तभी गांव से नशा भागेगा। बदलाव की असली ताकत यही हैं। टीआई सतपथी ने नशे के खिलाफ कड़े कदम उठाने की बात दोहराई और बताया कि यदि कार्रवाई का समय आया तो शराब माफिया पानी तक नहीं मांग पाएंगे। उन्होंने खांडा गांव में सफाईकर्मी बनकर शराब पकड़ने की घटना का जिक्र करते हुए अपराधों पर नजर रखने के लिए डायल 112 के सही उपयोग की अपील भी की।
इस दौरान गांव की महिलाओं के साथ-साथ शिक्षक पुष्कर मरावी, सरपंच चंद्रमणि मरावी, जनपद सदस्य देवेश शर्मा, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पांडेय,पत्रकार रियाज अशरफी, हरीश गुप्ता , हिमांशु गुप्ता , आशुतोष गुप्ता , लुतरा पूर्व सरपंच नारायण सिंह ,भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता ढोलाराम कैवर्त, प्रमोद साहिल, कार्तिक मरावी, परस कैवर्त व थाना स्टाफ में एएसआई सहेत्तर कुर्रे, भारत सिंह मरकाम, प्रधान आरक्षक एमएस ठाकुर, प्रीतिदास, आरक्षक आकाश मिश्रा, वेंकटेश श्रीवास, अवधेश कश्यप सहित कई गणमान्य नागरिक और थाना स्टाफ कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

बारिश भी नहीं रोक सकी जुनून…
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने यह संदेश दिया कि वे सिर्फ मौसम से नहीं, बल्कि किसी भी परिस्थिति से डरने वाली नहीं हैं। आदिवासी महिला मोहरबाई मरावी ने कहा अब गांव को नशे से बचाना ही हमारा लक्ष्य है, चाहे जितनी भी बारिश क्यों न हो।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित महिलाओं ने एकजुट होकर नारा लगाया लुतरा को नशामुक्त बनाना है जिसके साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। यह आयोजन केवल एक जनजागरण नहीं था, बल्कि नशे के खिलाफ गांव की एक संगठित सामाजिक क्रांति की शुरुआत है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सीपत थाना क्षेत्र के जुगली गांव की महिलाओं ने नशामुक्त गांव की अलख जगाकर पूरे जिले में एक मिसाल कायम की थी, और अब लुतरा गांव उसी राह पर दृढ़ संकल्पित होकर आगे बढ़ रहा है।
सियान चेतना अभियान: बुजुर्गों को किया सम्मानित
कार्यक्रम में ‘हमर सियान, हमर सम्मान’ की भावना को आगे बढ़ाते हुए सभी बुजुर्गों को टीआई गोपाल सतपथी ने तिलक लगाकर और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा बुजुर्गों के अनुभव से ही समाज सुधरता है, और उन्हें मार्गदर्शक बनाकर गांव को दिशा देना हमारा कर्तव्य है।