क्राइम

सड़क हादसा रोकने मुख्य मार्ग पर  लगेंगे चेतावनी बोर्ड व रंबल स्ट्रिप हॉट स्पॉट्स होंगे चिन्हित, एएसपी करियारे ने दिए इस रूट में ट्रैफिक सुधार के निर्देश

बढ़ते सड़क हादसों पर सख्ती, मुख्य मार्ग में लगने वाली बाजारों के लिए भी वैकल्पिक स्थल तय किये जायेंगे

कशिश न्यूज |बिलासपुर

सीपत थाना क्षेत्र में बढ़ते सड़क हादसों पर लगाम कसने के लिए अब प्रशासन सख्त तेवर अपनाने जा रहा है। सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे ग्राम जांजी पहुंचे और हादसों में जान गंवाने वाले ग्रामीणों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। साथ ही उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

ग्राम जांजी पहुंचे एएसपी करियारे ने सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र पाटले और उप-सरपंच प्रदीप यादव के साथ बैठक की। इस दौरान ग्राम पंधी में शुक्रवार को हुए हादसे में मृत हरीश सिंह क्षत्रिय उर्फ दद्दू और सकून सिंह के परिजनों से भी मुलाकात कर भरोसा दिलाया कि पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के आते ही बीमा प्रक्रिया शीघ्र पूरी कराई जाएगी। उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

बस स्टैंड चौक पर बनेगा त्रिभुजाकार ट्रैफिक पॉइंट

बैठक में एएसपी ने ग्राम में बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए नहर पुल के पास फैली गंदगी हटाने और रास्ता दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने बस स्टैंड चौक का निरीक्षण कर त्रिभुजाकार चौक बनाने का सुझाव दिया ताकि ट्रैफिक सुगम हो सके।

हॉटस्पॉट्स होंगे चिन्हित, लगेेंगे चेतावनी बोर्ड

एएसपी ने सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी को निर्देशित किया कि सीपत-बलौदा मुख्यमार्ग में सड़क दुर्घटनाओं के हॉटस्पॉट चिन्हित किए जाएं और वहां चेतावनी बोर्ड और रंबल स्ट्रिप जैसे संकेतक लगाए जाएं। ओवरलोड और तेज रफ्तार वाहनों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।

हाट-बाजार के लिए वैकल्पिक स्थल तय होंगे

उन्होंने कहा कि जहां हाट-बाजार सड़कों पर लगते हैं, वहां ग्राम प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर वैकल्पिक स्थल निर्धारित किए जाएं ताकि यातायात बाधित न हो। साथ ही ‘यातायात मित्रों’ का गठन कर जनजागरूकता अभियान और सड़क सुरक्षा पाठशाला चलाने के निर्देश दिए। मालूम हो कि सीपत, धनिया, पंधी,लगरा सहित कई गांव में मुख्य सड़क पर वर्षों से बाजार लग रही है।

अंधे मोड़ों की होगी जांच, बनाई जाएगी कार्ययोजना

ग्राम जांजी, सीपत, गुड़ी, हिंडाडीह और धनिया के अंधे मोड़ों की जल्द जांच कर वहां सुरक्षा उपाय लागू करने की बात कही गई। पंधी, नवाडीह चौक, गुड़ी, खम्हारिया और कुली जैसे ट्रैफिक दबाव वाले क्षेत्रों में व्यवस्था सुधारने पर भी बल दिया गया।

हॉटस्पॉट्स पर लगेंगे संकेतक बोर्ड : गोपाल सतपथी

सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि एएसपी के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी विभाग को पत्र भेजा गया है, जिसमें हॉटस्पॉट्स पर संकेतक बोर्ड और रंबल स्ट्रिप लगाने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि मुड़पाड़, कुकदा और करमा गांवों में यातायात जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत स्थानीय लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देने के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...