चॉकलेट-बिस्किट के बहाने मामा ने किया खौफनाक वार, 8 साल का मासूम ‘मरने’ का नाटक कर बचा; युवाओं की सूझबूझ से बची जान, घायल सूर्यांश ने क्या कहा..देखे वीडियो…@

कशिश न्यूज | बिलासपुर
मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम गतौरा में इंसानियत और रिश्तों को शर्मसार करने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है। मामा ने ही अपने 8 वर्षीय भांजे सूर्यांश बरगाह को चॉकलेट-बिस्किट का लालच देकर सुनसान इलाके में ले जाकर मौत के घाट उतारने की कोशिश की। लेकिन मासूम की समझदारी और युवाओं की तत्परता ने उसकी जान बचा ली।

जानकारी के अनुसार, आरोपी मामा ने रिस्ते में भांजे को मोटरसाइकिल सीजी 10 बीबी 0506 में बैठाकर गांव से 4 किमी दूर, गतौरा रेलवे बटाही पुल के पास सुनसान झाड़ियों तक ले गया। वहां उसने पहले बिस्किट खाने को दिया, फिर अचानक पीछे से मुंह दबाकर गर्दन पर छुरा चला दिया। इसके बाद दोनों कलाइयों व उंगली को काटा और पीठ व कमर के नीचे भी वार कर दिया।

घायल सूर्यांश का बयान
सूर्यांश ने युवको को बताया जिसे वीडियो बनाया गया है। मामा मुझे बिस्किट और चॉकलेट खिलाने ले गए थे। अचानक उन्होंने मेरा मुंह दबाया और गर्दन व हाथ में चाकू मार दिया। मैं डर गया और मरने का नाटक किया, तभी बचा।
घायल सूर्यांश की चीख सुनकर आसपास से गुजर रहे कुछ युवक मौके पर पहुंचे
प्रत्यक्षदर्शी अविनाश तिवारी ने कशिश न्यूज़ को बताया की हम लोग रेलवे ट्रैक की ओर जा रहे थे तभी बचाओ-बचाओ की आवाज आई। जाकर देखा तो बच्चा खून से लथपथ पड़ा था और एक आदमी बैग लेकर भाग रहा था। हमने पीछा भी किया, लेकिन वह भाग निकला। इसके बाद पुलिस 112 को सूचना देकर बच्चे को अस्पताल पहुँचाया।
पुलिस को मौके से मोटरसाइकिल भी मिली जिसे कब्जे में ले लिया गया है
मस्तूरी थाना प्रभारी हरीश टांडेकर ने बताया कि बच्चे का इलाज सिम्स बिलासपुर में जारी है और फिलहाल उसकी हालत सामान्य है। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम जुट गई है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। तभी घटना की हकीकत सामने आएगी।