क्राइम

रहस्य से उठेगा पर्दा 19 महीने बाद कब्र से निकाला गया शव, दोबारा होगा पोस्टमार्टम जाने कहा का है मामला…@

फर्जी सर्पदंश मामले में बड़ा खुलासा, न्यायिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में हुई कार्रवाई

कशिश न्यूज़|बिलासपुर


फर्जी सर्पदंश मामले में 19 महीने पहले दफन किए गए युवक शिव कुमार घृतलहरे के शव को आखिरकार कब्र से बाहर निकाला गया। यह कार्रवाई न्यायिक मजिस्ट्रेट और फोरेंसिक एक्सपर्ट की मौजूदगी में की गई। शव को सिम्स मरच्यूरी भेजा गया, जहां विशेषज्ञों की टीम उसका दोबारा पोस्टमार्टम करेगी।

शव हुआ पूरी तरह डिकंपोज, रिपोर्ट में अस्पष्ट रह सकता है मौत का कारण

डॉक्टरों ने बताया कि लंबे समय तक मिट्टी में दबे रहने के कारण शव पूरी तरह सड़ चुका है। ऐसे में सटीक पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनना मुश्किल होगा। विशेषज्ञों का अनुमान है कि रिपोर्ट में मृत्यु का कारण अस्पष्ट बताया जा सकता है।

वकील और डॉक्टर की साजिश उजागर, एफआईआर दर्ज

जांच में खुलासा हुआ कि वकील कामता साहू और डॉक्टर प्रियंका सोनी ने मिलकर फर्जी पीएम रिपोर्ट तैयार करवाई। उन्होंने परिजनों को मुआवजे का लालच देकर सर्पदंश की झूठी कहानी गढ़ी। 9 मई को दोनों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने विशेषज्ञ समिति का गठन किया, जिसने दुबारा पोस्टमार्टम की सिफारिश की।

क्या है फर्जीवाड़े की पूरी कहानी

12 नवंबर 2023 को ग्राम पोड़ी निवासी शिव कुमार घृतलहरे ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। इलाज के दौरान 14 नवंबर को उसकी मौत हो गई। वकील ने इसे सर्पदंश का मामला बताकर सरकारी मुआवजा लेने की साजिश रची।

अब आगे क्या…?

➡️ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में नई धाराएं जोड़ी जा सकती हैं।
➡️ स्वास्थ्य विभाग और पुलिस मिलकर मामले की जांच को आगे बढ़ा रहे हैं।
➡️ परिजनों के बयान और रिपोर्ट के आधार पर अदालत में चालान पेश किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
सुशांत की पहल पर बेलतरा को मिली 26 करोड़ की सौगात, अशोक नगर-बिरकोना रोड बनेगा गौरव पथ और भी कई सड़को... कमरे में फंदे पर झूलती मिली 12वीं की छात्रा की लाश, आत्महत्या या कुछ और गांव फैली सनसनी, घटना के कार... सीपत-बलौदा सड़क पर रिपेयरिंग कार्य शुरू: कलेक्टर के निर्देश के बाद हरकत में आया लोकनिर्माण विभाग अब इस गांव में बिना पहचान के नहीं मिलेगा ठिकाना, बाहरी मुसाफिरों पर कड़ी नजर, पुलिस व पंचायत करेगी आ... नहर के पास जुआ फड़ पर पुलिस की रेड, 8 जुआरी गिरफ्तार, संगठित अपराध की धाराओं में भेजे गए जेल आस्था की नगरी को नशा मुक्त बनाने महिलाओं ने उठाया बीड़ा, बरसते पानी में घंटों बैठ कर दिखाई बदलाव की ... सीपत-बलौदा सड़क पर कलेक्टर की सख्ती: पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता से बोले- कम से कम चलने लायक तो... प्रेस क्लब का पुनर्गठन, प्रदीप पांडेय चौथी बार अध्यक्ष निर्वाचित,देवेश शर्मा सचिव,आशुतोष गुप्ता कोषा... गड्ढों में तब्दील सीपत-बलौदा सड़क,हर कदम पर जान का खतरा, राहत को तरस रहे हैं राहगीर,श्रद्धालु और व्य... तहसील भवन में घटिया निर्माण भड़के कलेक्टर,छत में वाटरप्रूफिंग कराने के निर्देश दिए,ईई से पूछा ने क्या...