क्राइम

वृंदावन दर्शन के लिए निकले बुजुर्ग की खारुन नदी में मिली लाश, श्रद्धा यात्रा बनी अंतिम यात्रा…@

तीन दिनों से थे लापता, नदी में तैरती मिली लाश; गांव में शोक की लहर

कशिश न्यूज | बिलासपुर

सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम मोहरा निवासी 73 वर्षीय राम रतन साहू की धार्मिक यात्रा उनकी अंतिम यात्रा बन गई। गुरुवार को सुबह 10 बजे वृंदावन दर्शन की नीयत से निकले राम रतन साहू की लाश तीन दिन बाद रविवार दोपहर खारुन नदी में तैरती मिली। शव ग्राम मोहरा से करीब 4 किलोमीटर दूर लगरा एनीकट के पास नदी में देखा गया, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने कोटवार के माध्यम से पुलिस को दी।

लगरा एनीकट के पास रामरतन की लाश

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गोपाल सतपथी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्राथमिक जांच में मृतक की पहचान राम रतन साहू पिता चौका साहू, निवासी ग्राम मोहरा के रूप में हुई। वह अपने छोटे बेटे उमाशंकर साहू के साथ रहते थे और धर्म-आस्था में गहरी रुचि रखते थे। वह पहले भी कई बार अकेले वृंदावन जैसे तीर्थ स्थलों की यात्रा कर चुके थे।

पांचनामा के दौरान सीपत टीआई सतपथी

बड़े बेटे संजय साहू के अनुसार राम रतन साहू सरल स्वभाव और धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। तीर्थ यात्रा पर अकेले निकल जाना उनके लिए आम बात थी। उनकी असामयिक मौत की खबर से गांव में गहरा शोक है। ग्रामीणों का कहना है कि वह स्वस्थ थे और किसी से कोई विवाद भी नहीं था।

मृतक रामरतन साहू

शव पर नहीं मिले चोट के निशान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

टीआई गोपाल सतपथी ने बताया कि शव पर किसी भी तरह के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की पुष्टि नहीं होती। हालांकि, मौत की असली वजह जानने के लिए शव को शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सीपत के मर्च्युरी में रखवाया गया है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

पुलिस ने शुरू की गहराई से जांच

राम रतन साहू की मौत को पुलिस ने हर पहलू से जांच शुरू कर दी है। जांच में यह जानने की कोशिश की जा रही है कि वह वास्तव में वृंदावन रवाना हुए थे या कहीं और गए थे। साथ ही, यह भी पता लगाने की कोशिश हो रही है कि क्या यह हादसा था या किसी साजिश का हिस्सा क्योंकि रामरतन लाश आज की है जबकि वह तीन दिनों पूर्व घर से निकल चुके थे। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद मौत के असल कारणों का खुलासा संभव है।

धार्मिक आस्था के साथ जुड़ी दर्दनाक विदाई

73 वर्षीय बुजुर्ग की यह श्रद्धा यात्रा उनके जीवन की अंतिम यात्रा बन गई,जिस वृंदावन की ओर वह श्रद्धा भाव से रवाना हुए थे, वह गंतव्य उन्हें नसीब नहीं हो सका। यह यात्रा उनके जीवन की सबसे महत्वपूर्ण और अंतिम यात्रा साबित हुई। ग्रामीणों का कहना है कि वह अक्सर गांव के मंदिरों में पूजा-पाठ करते थे और नियमित व्रत-उपवास रखते थे।

धार्मिक आस्था या हादसा, पुलिस के सामने बड़ा सवाल

पुलिस अब यह जानने में जुटी है कि क्या राम रतन साहू की मौत एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा थी या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है। नदी में शव का पाया जाना कई सवाल खड़े करता है, क्या वह सच में वृंदावन के लिए निकले थे? क्या किसी ने उन्हें गुमराह किया? या फिर यह आत्महत्या का मामला है? इन सभी प्रश्नों के जवाब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी जांच के बाद सामने आ सकते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...