क्राइम

सीपत पुलिस ने झलमला में चलाया “ऑपरेशन नशा मुक्ति”….अवैध शराब बेचने वालों पर हुई कार्यवाही..

बिलासपुर (रियाज़ अशरफी)।नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में सीपत थाना प्रभारी हरीशचन्द्र टांडेकर ने झलमला में “नशामुक्ति अभियान” चलाया और ग्रामीणों की शिकायत पर पहले ही दिन 3 लोगो पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही भी हुई।

ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए थाना प्रभारी

बताते चले कि सीपत थाना प्रभारी हरीशचंद्र टांडेकर गुरुवार को सुबह 8 बजे अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झलमला पहुचे वहां तुंगन नाला में मनरेंगा योजना के तहत सैकड़ो की संख्या में कार्य कर रहे मजदूरों के बीच पहुचकर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में उन्हें संबोधित करते हुए नशे को सभी बुराइयों की जड़ कहा और नशा के दुष्परिणामों के संबंध में बताया. थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को नशे से दूर रहने, नशीली गोली दवाई सिरप का सेवन नहीं करने एवं यातायात नियमों का पालन करने, टोनही प्रताडना अधिनियम, साईबर अपराध एवं घुम्मकड़ गिरोह के द्वारा घुम घुम कर किये जा रहे अपराधों से बचाव के संबंध में बताया। टीआई हरिश्चंद्र टांडेकर ने उपस्थित ग्रामीणों से नशे को तुरंत छोड़ देने का अनुरोध किया. नशे के कारण भारतवर्ष में होने वाली दुर्घटनाओं,बीमारियों और अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर सरपंच मिथलेश सूर्यवंशी, उप सरपंच पुरुषोत्तम साहू,सचिव राकेश कुमार डोंगरे,पंच अनिल कुमार साहू,विनय कुमार साहू,कृष्ण कुमार,शेख आसिफ,शेरा खान,जय सिंह सिदार,शेख आशिक,भारत सूर्यवंशी सहित मितानिन,महिला समूह के साथ बड़ी संख्या में महिला,पुरुष उपस्थित रहे।

रैली निकालकर नशा के खिलाफ जागरूक करते

रैली निकालकर टीआई के साथ शराब बेचने वालों के घरों तक पहुचे ग्रामीण

नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम के बाद वहां उपस्थित महिला,पुरुष,मितानिन सहित जनप्रतिनिधियों थाना प्रभारी के नेतृत्व में लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से नशा मुक्ति का बैनर लेकर बस्ती में रैली निकलते हुए अवैध रूप से शराब बेचने वालों के घरों में तक पहुंचे।

शराब बेचने वालों के घर का घेराव

तीन लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत हुई कार्यवाही

थाना प्रभारी को गांव में अवैध शराब बिक्री करने की लिखित सूचना मिली थी जिस पर झलमला मिडिल स्कूल के पीछे रहने वाली राजेश्वरी साहू पति बलराम साहू उम्र 30 वर्ष के पास से 4 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 400रू एवं बिकी राशि 200रू,झलमला बाजारपारा निवासी मोहित यादव पिता स्व० मयाराम यादव, उम्र 50 वर्ष के पास से 2 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 200रू, कुल जुमला 800रू को बरामद किया गया एवं आरोपी नंद किशोर दर्वे के विरूध्द सार्वजनिक स्थान पर बैठकर शराब सेवन करने की शिकायत पाये जाने पर 36(च) 1आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। कार्यवाही में निरीक्षक हरीशचंद्र टांण्डेकर, प्र.आर. 95 बी. केरकेट्टा, प्र.आर. 666 विजय शर्मा, प्र.आर. 60 विजय कुजूर आर.1446 दीपक साहू की विशेष भुमिका रही ।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...