क्राइम

बीमार सुजान को मिला “सुकून का तोहफ़ा”, इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक…@


बीमार की राहत के लिए इंसानियत की ड्यूटी

कशिश न्यूज़ | सीपत

17 साल से बिस्तर पर जिंदगी और बीमारी के बीच जूझ रहे सुजान सिंह के लिए इंसानियत, सीपत पुलिस की ड्यूटी बन गई। शोरगुल और डीजे की तेज़ आवाज़ उनकी तकलीफ़ को और बढ़ा रही थी। ऐसे में सीपत पुलिस ने संवेदनशीलता और इंसानियत की अनूठी मिसाल पेश करते हुए उनके घर के आसपास का क्षेत्र शांति क्षेत्र घोषित कर दिया।

सुजान सिंह के घर के बाहर नोटिस चस्पा करती पुलिस

सुखरीपारा निवासी सुजान सिंह की इस परेशानी को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने तुरंत कदम उठाया। पुलिस टीम ने सुजान सिंह के घर से 50 मीटर के दायरे को शांति क्षेत्र घोषित कर दिया। बाकायदा नोटिस जारी कर आदेश घर के बाहर चस्पा कर दिया गया, जिसमें स्पष्ट लिखा गया कि इस क्षेत्र में डीजे बजाना और शोरगुल करना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

पुलिस की इस मानवीय पहल ने ग्रामीणों के दिलों को छू लिया। लोगों का कहना है कि यह कदम न केवल बीमार सुजान सिंह के लिए राहत लेकर आया है, बल्कि पूरे समाज को यह संदेश भी देता है कि कानून का उद्देश्य सिर्फ व्यवस्था बनाए रखना नहीं, बल्कि जरूरतमंद की तकलीफ़ को समझते हुए इंसानियत निभाना भी है।

यह पहल सिर्फ़ एक बीमार इंसान को राहत देने की कहानी नहीं है, बल्कि समाज को यह याद दिलाती है कि कानून और इंसानियत जब साथ चलते हैं, तभी असली न्याय और सुकून मिलता है। यह फैसला उन तमाम परिवारों के लिए उम्मीद की किरण है, जो अपने आसपास शोरगुल और अव्यवस्था से परेशान हैं। सीपत पुलिस की यह संवेदनशील पहल साबित करती है कि सुरक्षा के साथ-साथ संवेदना भी पुलिस की ड्यूटी का अहम हिस्सा है।


Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...