“ऑपरेशन निजात”:- …..नशा रोकने सीपत पुलिस ने ली मेडिकल संचालको की बैठक…लिए गए कई अहम निर्णय…?

बिलासपुर (रियाज़ अशरफी)। न्यायधानी के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर पूरे बिलासपुर जिला में नारकोटिक्स ड्रग्स एवं अवैध नशे के खिलाफ पुलिस एक विशेष अभियान “ऑपरेशन निजात” चला रही है।

इसी तारतम्य में सीपत थाना प्रभारी टीआई हरिश्चंद्र टांडेकर ने रविवार को थाना परिक्षेत्र के मेडिकल संचालकों की बैठक लेकर ऑपरेशन निजात के बारे में उन्हें जानकारी दी और कहा कि कोई भी मेडिकल संचालक किसी भी तरह की नशे की प्रतिबंधित दवाई की बिक्री ना करें,थोड़े से पैसे कमाने के चक्कर मे एक वर्ग नशे के गिरफ्त में आ रहे है इससे उनका घर परिवार तबाह व बर्बाद हो रहा है।

थाना प्रभारी ने बताया की गांव-गांव में जाकर नशे के खिलाफ “ऑपरेशन निजात” अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। युवाओं तक इसका सकारात्मक संदेश जाएगा तो परिणाम भी सकारात्मक आएंगे। थाना प्रभारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में बच्चों,नवयुवकों के बीच नशे के सेवन में बढ़ोत्तरी और इसकी अवैध बिक्री एक गंभीर समस्या बनी हुई है। यही कारण है कि इसके रोकथाम के लिए नशा एवं ड्रग तस्करी के विरूद्ध एक अभियान चलाने की शुरुआत की जा रही है। सीपत को नशा मुक्त बनाने में हम सबको मिलकर एक सकारात्मक प्रयास करना होगा।

बैठक में एसआई रामनिरंजन राठिया,एएसआई युगल शर्मा,प्रधान आरक्षक उमाशंकर राठौर, प्रधानारक्ष विजय शर्मा,प्रधानआरक्षक अकबर अली,प्रधान आरक्षक गजेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक बी. केरकेट्टा,आरक्षक चंद्रप्रकाश भारद्वाज सहित क्षेत्र के सभी मेडिकल संचालक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

सेल्फी पॉइंट से भी जागरूक करने का प्रयास
नशे के खिलाफ जागरूकता लाने के उद्देश्य से थाना परिसर में दो सेल्फी पॉइंट स्टैंड बनाया गया है इसे लेकर लोगो में बड़ा उत्साह है,नशे के खिलाफ स्लोगन लिखे इस सेल्फी पॉइंट में फोटो खिंचवाकर फेसबुक,वॉट्सप सहित सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है पुलिस की इस विशेष अभियान से नशे के विरुद्ध लड़ने में अवश्य सहायक सिद्ध होगा।