छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक बेहद सनसनीखेज वारदात सामने आई है। 19 वर्षीय युवक राहुल सारथी ने अपनी नाबालिग एक्स गर्लफ्रेंड पर चाकू से हमला कर दिया। पीड़िता के सीने में गंभीर चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के दौरान मां-बेटी आरोपी को समझाने गए थे, लेकिन मामला हिंसक हो गया।
घायल नाबालिग
प्यार से हिंसा तक: रिश्ते का डरावना अंत
जानकारी के अनुसार, आरोपी राहुल सारथी डिंगापुर रिक्शा पारा का रहने वाला है। उसका लड़की के घर पहले आना-जाना था, जिससे दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और एक साल तक उनका प्रेम संबंध चला। लेकिन राहुल की शक की आदत, मारपीट और कंट्रोलिंग बर्ताव की वजह से लड़की ने रिश्ता खत्म कर दिया।
पीड़िता की आपबीती
अस्पताल में भर्ती नाबालिग ने मीडिया को बताया,
“वो (राहुल) बोलता था कि तू किसी और की नहीं हो सकती। अगर छोड़ेगी तो पैसा ला और फिर भी तुझे मारूंगा। मेरे चेहरे पर पहले भी टांके लगे थे, अब सीने में टांके लगे हैं।”
वारदात कैसे हुई?
शनिवार 7 जून की शाम पीड़िता और उसकी मां आरोपी के घर उसे समझाने पहुंचे। बातचीत के दौरान राहुल भड़क गया। पहले उसने लड़की की मां को चाकू दिखाकर धमकाया और मारपीट की, फिर बीच-बचाव करने आई नाबालिग को चाकू मार दिया। घटना के बाद आरोपी ने खुलेआम कहा कि वह जेल से छूटकर फिर हमला करेगा।
पुलिस क्या कहती है?
CSP भूषण एक्का ने बताया:
“हाथापाई की शिकायत मिली है, चाकूबाजी की पुष्टि जांच के बाद की जाएगी। मामला दर्ज कर लिया गया है, संबंधित लोगों से पूछताछ जारी है।”
आरोपी राहुल
आरोपी की पृष्ठभूमि
राहुल के पिता स्वास्थ्य विभाग में सरकारी कर्मचारी हैं। पीड़िता का आरोप है कि इसी रौब में वह खुद को बचा लेता है और परिवार को धमकाता रहता है। जांच जारी है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि नाबालिग और उसके परिवार को इंसाफ कब मिलेगा? क्या बार-बार धमकी देने वाले इस युवक पर समय रहते कठोर कार्रवाई होगी?