क्राइम

बिलासपुर में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई: CCTV से निगरानी कर रहा आरोपी पकड़ा गया, 5 गिरफ्तार जेल भेजे गए…@

कशिश न्यूज़|बिलासपुर

आबकारी विभाग ने शनिवार को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। विभाग की पांच टीमों ने एक साथ ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए कुल 89 हजार रुपए की अवैध शराब और 400 किलो महुआ लहान जब्त किया। इस दौरान 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। कार्रवाई आबकारी आयुक्त श्यामलाल धावड़े और कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

घर में लगा रखा था CCTV, फिर भी नहीं बच सका आरोपी

सीपत के भिल्मी इलाके में मुख्य आरोपी गोविंद यादव ने आबकारी टीम से बचने के लिए घर में CCTV कैमरे लगा रखे थे। टीम की हलचल कैमरे से देखकर वह घर के अंदर छिप गया, लेकिन टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।

ये आरोपी भेजे गए जेल

गिरफ्तार आरोपियों में गोविंद यादव के अलावा रामझुल धनुहार (बिल्लीबंद थाना कोटा), करण मोहले (मूर्तिपारा), दिलीप कुमार कुरें और सत्यपाल बंजारे (देवरी थाना सीपत) शामिल हैं। सभी पर आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(क), 34(2) और 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पांच जगह, पांच टीमें, एक साथ छापा

एक साथ पांच अलग-अलग स्थानों पर आबकारी विभाग की पांच टीमों ने कार्रवाई की। तखतपुर में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर, बिलासपुर पश्चिम में डॉ. समीर मिश्रा, कोटा में उप निरीक्षक नेतराम बंजारे, मस्तूरी में उप निरीक्षक रमेश दुबे और सीपत में उपनिरीक्षक ऐश्वर्या मिंज के नेतृत्व में कार्रवाई हुई।

सोन डेरा में छिपाकर रखी थी शराब,आरोपी फरार

थाना पचपेड़ी के सोन डेरा इलाके में अज्ञात आरोपी द्वारा छिपाकर रखी गई अवैध शराब भी जब्त की गई है। फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

फोकस में अवैध शराब के गढ़

जिले के सीपत, कोटा, तखतपुर, मस्तूरी और बिलासपुर पश्चिम क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार चल रहा था। विभाग अब इन इलाकों को फोकस में रखकर लगातार छापेमारी कर रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...