क्राइम

कार में 19 घंटे तक बच्ची की लाश लेकर घुमता रहा बुजुर्ग, चेकिंग में हुआ खुलासा पहले मासूम को रौंदा, फिर इलाज के बहाने ले गया; गांव में पसरा मातम

कशिश न्यूज | बिलासपुर/कोरबा/जांजगीर

जांजगीर-चांपा जिले के बछौद गांव में छुट्टियां मनाने आई 5 वर्षीय मासूम बच्ची पूनम पटेल की मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। गुरुवार शाम को मासूम अपनी सहेलियों के साथ सड़क किनारे खेल रही थी, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार सवार बच्ची को इलाज के बहाने कार में ले गया, लेकिन अस्पताल पहुंचाने की बजाय शव को 19 घंटे तक कार में लेकर घूमता रहा।

घटना गुरुवार शाम करीब 5 बजे की है। सीपत क्षेत्र के बेलटुकरी गांव निवासी बिट्टू पटेल की बेटी पूनम पटेल अपनी नानी के घर बछौद गई हुई थी। वह अन्य बच्चों के साथ सड़क किनारे खेल रही थी, इसी दौरान सीपत की ओर से आ रही सफेद रंग की आई 10 कार (CG 12 BN 5113) के चालक ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा निवासी देवेंद्र प्रसाद वर्मा,पिता चंद्रिका प्रसाद वर्मा उम्र 70 वर्ष जो एसईसीएल से रिटायर्ड है ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद चालक देवेंद्र वर्मा ने सामने सीट पर बैठी अपनी पत्नी की मदद से सड़क में बेहोसी की हालत में पड़ी पूनम को कार की पिछली सीट में लिटाकर बच्चों से बोला इसे हॉस्पिटल ले जा रहा हूं और बलौदा की दिशा में निकल गया।

एसी चालू करके लाश को रात भर घर के सामने कार में छोड़ दिया और घर मे सो गया

आरोपी देवेंद्र घटना के बाद बलौदा होते हुए बुड़गहन के रास्ते हरदीबाजार होते हुए कोरबा ट्रांसपोर्ट नगर अपने घर चला गया वहां रात भर एसी चालू करके बच्ची की लाश को घर के सामने कार में रखा रहा सुबह उठकर हरदीबाजार के रास्ते लाश को ठिकाने लगाने की नीयत से जा ही रहा था कि बलौदा पुलिस की नाकेबंदी में पकड़ा गया

AC में चलती रही लाश, चादर से ढक दिया शव

प्रत्यक्षदर्शी बच्चों की सूचना के बाद जब पूनम काफी देर तक नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। नजदीकी अस्पतालों में भी पूछताछ की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रात होते-होते परिवार ने बलौदा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला संदिग्ध पाते ही अपहरण की आशंका जताई और इलाके में नाकेबंदी कर दी। सीपत पुलिस ने भी नवाडीह चौक पर टीआई गोपाल सतपथी के नेतृत्व में चेकिंग पॉइंट लगाया था।

लाश ठिकाने लगाने जा रहा था चेकिंग के दौरान पकड़ा गया

शुक्रवार की सुबह लगभग 11:30 बजे हरदीबाजार बाजार के पास पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोका। ड्राइवर भागने की कोशिश करने लगा, जिससे शक गहराया। कार की तलाशी ली गई तो पीछे की सीट पर चादर में लिपटा मासूम पूनम का शव मिला। ड्राइवर की पहचान देवेंद्र प्रसाद वर्मा के रूप में कर ली गई है और उसे हिरासत में ले लिया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपी ने लाश को ठिकाने लगाने की नीयत से ले जा रहा था।

फॉरेंसिक जांच जारी, पुलिस हर एंगल से कर रही पूछताछ

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने कार की जांच की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे के बाद बच्ची की मौत कब और कैसे हुई।

गांव में पसरा मातम, देर शाम हुआ अंतिम संस्कार

पूनम के शव के गांव बेलटुकरी पहुंचते ही कोहराम मच गया। मां नंदनी के साथ परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। शुक्रवार शाम बेलटुकरी गांव में मासूम पूनम का अंतिम संस्कार किया गया। पूरे क्षेत्र में घटना को लेकर आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है।

पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है। यह जांच का विषय है कि आरोपी बच्ची को अस्पताल क्यों नहीं ले गया और रातभर शव को कार में क्यों रखे रहा। पुलिस हर एंगल से मामले की तफ्तीश कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...