सर्वदलीय एकता से गूंजा विकास का स्वर, एनटीपीसी से रोजगार और बुनियादी सुविधाओं पर बनी ठोस रणनीति…@

कशिश न्यूज | बिलासपुर
सीपत में शनिवार को आयोजित सर्वदलीय बैठक ने क्षेत्रीय विकास और स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने की मांग को लेकर नई दिशा तय की। मंगल भवन में आयोजित इस ऐतिहासिक बैठक की अध्यक्षता ट्रांसपोर्टर यूनियन अध्यक्ष शत्रुहन लास्कर ने की। इसमें विभिन्न राजनीतिक दलों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर एनटीपीसी की जवाबदेही तय करने की ठोस रणनीति बनाई।

पूर्व विधायक ई. रामेश्वर खरे ने कहा कि एनटीपीसी की भूमिका केवल मुआवज़े तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि उसे शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, स्वच्छता और रोजगार जैसे बुनियादी क्षेत्रों में भी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे दलगत स्वार्थों से ऊपर उठकर जनहित में एकजुट हों।
जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र धीवर ने कहा कि अब संगठित संघर्ष का समय आ गया है, ताकि मजदूरों और आम जनता के अधिकारों की रक्षा हो सके।भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने एनटीपीसी में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने की पुरज़ोर मांग की।

अन्य वक्ताओं में रांक के पूर्व सरपंच कृष्ण कुमार राठौर, वरिष्ठ नेता तामेश्वर सिंह कौशिक, जनपद सदस्य मनोज खरे और सरपंच प्रतिनिधि योगेश वंशकार ने भी साझा रणनीति पर बल देते हुए सर्वदलीय संघर्ष समिति के गठन का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि यह बैठक सीपत में रोजगार और विकास के एक नए युग की शुरुआत का संकेत है।

लोगो का कहना है कि अब सबकी निगाहें एनटीपीसी प्रबंधन के साथ बैठक पर हैं, जो क्षेत्रीय विकास की दिशा तय करने में निर्णायक साबित हो सकती है।
प्रमुख निर्णय और मांगें:
★ एनटीपीसी में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार
★ शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और स्वच्छता पर ठोस कार्ययोजना
★ सर्वदलीय संघर्ष समिति का गठन
★ एनटीपीसी प्रबंधन से शीघ्र और निर्णायक बैठक की मांग
उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि:
सर्वदलीय मंच की बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक ई. रामेश्वर खरे,जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र धीवर, जिपं. सभापति प्रतिनिधि चंद्रप्रकाश सूर्या, जनपद सदस्य मनोज खरे , सीपत सरपंच प्रतिनिधि योगेश वंशकार,भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता तामेश्वर कौशिक, पूर्व सरपंच संतोष भोई , अधिवक्ता देव कुमार कनेरी,जनपद सदस्य रेवाशंकर साहू,शत्रुहन लास्कर,हेमंत यादव,पूर्व सरपंच कृष्ण कुमार राठौर,एसपी केशर,जनपद सदस्य प्रतिनिधि विजय गुप्ता , मड़ई सरपंच फिरत अनंत , जांजी सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्र पाटले, सदस्य अशोक सूर्यवंशी , दुर्गा तिवारी, मनोहर पात्रे,खांडा सरपंच कामता प्रसाद,पूर्व जितेंद्र लास्कर, लक्ष्मी साहू,श्यामलाल पटेल, राजू सूर्यवंशी,बजरंग जायसवाल,रामशंकर श्रीवास , राजेन्द्र लास्कर,शिव यादव, शिव साहू,रोशन जायसवाल ,संदीप खरे,प्रेम खरे,रामलाल साहू एवं प्रदीप राठौर सहित कई सामाजिक प्रतिनिधि बैठक में शामिल रहे।