शिक्षा

वीरानी पब्लिक हाई स्कूल में वार्षिकोत्सव सम्पन्न… विधायक शैलेष पांडेय ने कहा…मां बाप बच्चों का रोल मॉडल होता है

बिलासपुर (रियाज़ अशरफी) । वीरानी पब्लिक हाई स्कूल सीपत में रविवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की निजी तौर पर एक संस्था को स्थापित करना बड़ी कठिनाई और चुनौतीपूर्ण कार्य है,लेकिन वीरानी पब्लिक हाई स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी जिम्मेदारी से अपने काम को अंजाम दे रहा है।
शहर विधायक ने कहा की युग परिवर्तन होने के साथ वर्तमान में बच्चों के लिए एक बड़ी चुनौतियां है,बच्चे मोबाइल में गेम खेलकर समय बिता रहे है यही कारण है कि दुनिया के फील्ड से बच्चे दूर होते जा रहे है, पालकों चाहिए कि कुछ घण्टो के लिए उनके हाथों से मोबाइल लें ले और उन्हें खेलने मैदान में भेजें इससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास होगा। उन्होंने कहा हमे बच्चो के अंदर समय का प्रबंधन करना सीखाना होगा सभी बच्चों के लिए माता-पिता उनके रोल मॉडल होते है।

कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा की हम 21 वीं सदी में है जहां बच्चों के माँ बाप के लिए सबसे बड़ी चुनौती अपने बच्चों के भविष्य को संवारने को लेकर है, मां बाप को 25 वर्षों का लंबा समय लगता है बच्चों के भविष्य को सवारने में,लेकिन इतनी मेहनत के बाद भी कोई यह दावा नही कर पा रहा है कि उसका बच्चा उनके अनुरूप बना है। डॉ बांधी ने कहा सिर्फ शिक्षा से ही उनका भविष्य नही बना सकते जब तक बच्चों के अंदर संस्कारो के तड़का की घुट्टी नही पिलायेंगे तब तक हम उनके अच्छा होने का दावा नही कर सकते। उन्होंने कहा कि बच्चों के अंदर समय का सदुपयोग करने प्रेरित करे अगर वह बच्चा समय की गम्भीरता को जान लेता है तो समझ जाइये की वह सही रास्ते पर है। मस्तूरी विधायक ने कहा शिक्षा के लिए माता और शिक्षक दोनों बच्चों को उद्देध्य के पूर्ति के लिए डांटना फटकारना चाहिए यह उनके भविष्य को तराशने और संवारने में सहायक सिद्ध होगा।

छ.ग. मछुआ कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष राजेन्द्र धीवर ने कहा सभी बच्चों को सालभर से इंतजार रहता है कि कब स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन होगा और भूपेश बघेल का भी 271 आत्मानंद स्कूल अब तक खोली जा चुकी है सीपत में भी जल्द 15 हजार शिक्षक की भर्ती कांग्रेस सरकार ने किया और 12 हजार शिक्षकों भर्ती करना है

छ.ग. केश शिल्प बोर्ड के उपाध्यक्ष चित्रकांत श्रीवास ने अपने उद्बोधन में कहा वार्षिक उत्सव का मतलब होता है एक दिन का उत्सव जिसमे बच्चे खूब इंज्वाय करते है,उन्होंने स्कूल के संचालक स्व.अमीर अली वीरानी को याद करते हुए कहा कि उनकी असमय मृत्यु सिर्फ हमारे लिए ही नही बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक अपूर्णीय क्षति है उनकी कमी कभी पूरी नही हो पाएगी।

जिला पंचायत सभापति राहुल सोनवानी ने कहा की विद्यार्थियों को चाहिए कि देश के महापुरुषों को आदर्श बनाकर जीवन मे अपना एक लक्ष्य निर्धारित करें निश्चित ही सफलता उनके कदम चूमेगी।

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में राजीव युवा मितान क्लब के बिलासपुर कोऑर्डिनेटर वरिष्ठ नेता दुबे सिंह कश्यप,भाजपा मंडल महामंत्री रामनाथ तिवारी, अरविंद लहरिया, बिलासपुर पार्षद रामा बघेल,शैलेन्द्र जायसवाल उपस्थित रहे।

इससे पहले स्कुल की प्राचार्या तारागिरी ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण विद्यालय परिवार के सलीम वीरानी ने दिया। कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय गीत अरपा पैरी के धार से हुआ कार्यक्रम का संचालन प्रदीप पांडे ने किया। स्कूल के बच्चों ने खूबसूरत नृत्य की प्रस्तुति देकर उपस्थित अतिथि और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।अतिथियों ने प्रतिभावन छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानीय किया।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता राजू सूर्यवंशी,कल्याण सिंह,इदरीश खान, युवा मितान क्लब ब्लाक अध्यक्ष वीरेन्द्र लैहर्षण,हीरो सोनवानी,दीपक सिंह,किशोर गुप्ता

प्रेस क्लब के पत्रकारों का किया सम्मान

वार्षिकोत्सव के दौरान विरानी पब्लिक हाई स्कूल परिवार ने सीपत प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पांडेय, सचिव रियाज़ अशरफी,उपाध्यक्ष कासिम अंसारी, संरक्षक हिमांशु गुप्ता, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष इंजीनियर कमल गुप्ता,हरीश गुप्ता,आशुतोष गुप्ता,मोहम्मद नजीर हुसैन,प्रांशु क्षत्रिय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...