छत्तीसगढ़

जिला पंचायत सभापति ने ग्राम नंगोई में 10 लाख के उचित मूल्य के दुकान का किया शुभारंभ..

भाजपा छत्तीसगढ़ के विकास में बाधक – अंकित गौरहा

बिलासपुर – जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम पंचायत नंगोई में 10 लाख रुपए के शासकीय उचित मूल्य की दुकान का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंकित गौरहा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के विकास में बाधक है अगर उन्होंने पिछले 15 साल की सरकार में प्रदेश की जनता व किसानों को उनका हक और अधिकार दिया होता तो आज हमारा 22 वर्ष का युवा प्रदेश विकसित और पूर्ण रूप से समृद्ध होता। वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है जो हर वर्ग के अधिकार और सम्मान का ध्यान रखते हुए उनके हितों में कार्य कर रही है चाहे व किसान भाई हो भूमिहीन मजदूर हो,मध्यम वर्गीय परिवार हो या फिर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजने व परंपरा को आगे बढ़ाने का प्रयास हो। उचित मूल्य के दुकान के सौगात देने पर ग्रामवासियों ने सभापति गौरहा का अभार व्यक्त किया।

पौंसरा गौठान मुक्तिधाम के मार्ग को पुरा करने 200 मीटर और बनेगा सीसी रोड..

जिला पंचायत सभापति ने आगे बताया कि कुछ विकास के बाधक तत्व यह चाहते ही नहीं कि क्षेत्र में विकास हो और स्थानीय ग्रामीणों को सुविधा मिल सके इसलिए विकास में बाधा पहुंचाने का कार्य करते रहते हैं परंतु उनको मैं यहां बताना चाहूंगा कि उनके इस प्रयास से विकास का रथ रुकेगा नहीं और अपने जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र में लगातार विकास कार्य स्वीकृत होते रहेंगे और ग्राम वासियों को सुविधाएं मिलती रहेंगी। इसी क्रम में ग्राम पंचायत पौंसरा में मुक्तिधाम व गौठान पहुंच मार्ग जो कि अधूरा है उसको पूर्ण करने के लिए 200 मीटर सीसी रोड की स्वीकृति जल्द ही होगी।
इस अवसर पर बैमा सरपंच प्रतिनिधि दीपक नायक,नंगोई सरपंच प्रतिनिधि बुधनाथ पैगौर, धर्मेन्द्र शास्त्री,उमेश शास्त्री,सचिन धीवर सहित बड़ी संख्या में किसान व ग्रामवासी उपस्थित रहें।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...