शिक्षा

मदनलाल शुक्ल महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में बिखरी.. छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की छठा…

बिलासपुर (रियाज़ अशरफी)। शासकीय मदनलाल शुक्ल महाविद्यालय सीपत में बुधवार को वार्षिकोसत्व एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पंडवानी,भरथरी,पंथी,राऊत नाचा,करमा,ददरिया,गैड़ी जैसे नृत्य की खूबसूरत प्रस्तुति देकर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की छठा बेखर दी।

इससे पूर्व महाविद्याल के प्राचार्य डॉ राजीवशंकर खेर ने स्वागत भाषण में महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में अपनी क्षमताओं को कैसे जिंदा करे ये छात्रों को जानने की जरूरत है। विद्यार्थी अपनी इच्छाशक्ति व आत्मविश्वास कैसे बढ़ाएं इस पर ध्यान देना चाहिए। संसाधन का सदुपयोग करते हुए विद्यार्थी कॉलेज को ऊंची आयाम तक पहुचाएं और महाविद्यालय को ए ग्रेड की श्रेणी में लाने का प्रयास करें। विधायक ने महाविद्यालय परिवार की मांग पर भविष्य में भव्य कॉलेज गेट का निर्माण कराने आश्वासन दिया।

अतिविशिष्ट अतिथि एनटीपीसी सीपत के कार्यकारी निदेशक घनश्याम प्रजापति ने कहा कि मैं अपने धर्म को निभाते हुए यहां की मांगों को पूरा करने हरसंभव प्रयास किया है और आगे भी करता रहूंगा। उन्होंने कहा छात्रों को अपने मनोबल को ऊंचा बनाए रखना चाहिए , जीवन मे एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े तो कोई भी शक्ति आपको आगे बढ़ने से नही रोक सकती।

विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेन्द्र धीवर ने कहा कि कोरोना काल के बाद यह चुनौतियों भरा वर्ष है। विद्यार्थी पूरे मेहनत व लगन से आगे बढ़े। छात्र जीवन को सफल बनाने अपने नींव को मजबूत करें। धीवर ने कहा सीपत में सीएम के आगामी भेंट मुलाकात कार्यक्रम मे छात्रों के एमएससी खोलने की बहुप्रतीक्षित मांगो को पूराने हर संभव प्रयास करेंगे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप मे जिला पंचायत सभापति राहुल सोनवानी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिलेन्द्र कौशिल, जनपद सदस्य श्रीमती मेघा सुनील भोई, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दुबे सिंह कश्यप, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज खरे, एनटीपीसी इंटक अध्यक्ष सलीम वीरानी, शिव साहू उपस्थित रहे।

पुरष्कृत हुए महाविद्यालय के विद्यार्थी

कार्यक्रम के बाद सूर्यप्रकाश चंद्राकर व शुभम यादव को केरल में आयोजित इंटर कॉलेज ताइक्वांडो स्पर्धा में अटल यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतर प्रदर्शन पर मोमेंटो देकर अतिथियों ने पुरस्कृत किया। इसके अलावा विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाएं पुरस्कृत हुए।कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर संतोष बाजपेयी ने किया।

इस अवसर पर छात्र नेता वीरेंद्र सूर्या, देवेंद्र, विनोद खरे, गौतम खरे, टील्ली वर्मा,राहुल वर्मा, पदुमकांत दवे,अमित खरे, संजू खरे,मनीष वर्मा,सूर्यकांत वर्मा,भूतिविभूषण कौशिक, सोनू निर्मलकर, मिथलेश श्रीवास, यशवंत वंशकार, चंद्रभान, रवि साहू एवं संदीप सूर्यवंशी सहित पूर्व छात्रनेता व महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...