क्राइम

“तेज़ रफ्तार का कहर: पोल से टकराई कार, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की दर्दनाक मौत”

बैलेंस बिगड़ा कार के परखच्चे उड़े ने ली दो जिंदगियां”

कशिश न्यूज़| आज तड़के सड़क हादसे में प्रेमी युगल की मौत हो गई। सोमवार तड़के 4 बजे गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड कार में घूम रहे थे तभी उनकी गाड़ी पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया।

इसी पोल से कार के टकराने से हादसा हुआ

मामला दुर्ग जिले के भिलाई स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है। अवंतीबाई चौक से कुरुद जाने वाली रोड में ये हादसा हुआ। दोनों की पहचान नंदिनी रोड छावनी निवासी आलोक साहू (28) और भिलाई नगर निवासी पूजा प्रसाद (27) के तौर पर हुई है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को मर्चुरी में रखवा दिया है। आज उनका पोस्टमॉर्टम होगा। पुलिस के मुताबिक, तेज रफ्तार के कारण मोड़ में बैलेंस बिगड़ने से ये हादसा हुआ है। हादसे में कार के सामने वाला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

कुरूद से मॉल रोड की तरफ जा रहे थे

चौकी प्रभारी गुरविंदर संधू ने बताया कि हादसा सोमवार सुबह करीब तीन से चार बजे के बीच हुआ है। आलोक कार चला रहा था। बगल से पूजा प्रसाद बैठी थी। वो लोग कुरुद से मॉल रोड की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वे अवंतीबाई चौक से कुरुद जाने वाली रोड के लिए मुड़े, कार की रफ्तार अधिक होने से कार सड़क के बीच में लगे पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने मामले की सूचना डायल 112 को दी। इसके बाद स्मृति नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने 108 एम्बुलेंस को बुलाया और दोनों घायलों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भिजवाया।

इसी कार में सवार से युवक-युवती

सुपेला अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनके शव को वहीं मर्चुरी में रखवा दिया गया है। दोनों का पोस्टमॉर्टम कुछ घंटे बाद किया जाएगा। इधर दुर्घटना को बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्मृति नगर पुलिस कार को जब्त कर मामले की जांच कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
"तेज़ रफ्तार का कहर: पोल से टकराई कार, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की दर्दनाक मौत" "दो अलग-अलग सड़क हादसे: पेड़ से टकराई बाइक में दो की मौत, दूसरी टक्कर में एक युवक ने दम तोड़ा"...@ डकैतों के परिवार का बेटा बनेगा अफसर, क्रैक किया यूपीएससी आखिरी अटैम्प्ट में सिलेक्शन...@ CG सरकार ने तहसीलदारों से छीना नामांतरण का अधिकार, अब यहां से होगा ऑटोमेटिक नामांतरण सरकार के ताजा आदेश के बाद: सुरक्षा एजेंसियों की नजरें पैनी, क्या सीमा हैदर देश में रह पाएंगी या होगी... विवाह समारोह में मामूली विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण, कैटरिंग मिस्त्री को खोलते तेल की कढ़ाई में धक... वी क्लब मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में अलका को मिला 'उत्कृष्ट एरिया ऑफिसर' का सम्मान, साथ ही मिल... रमज़ान में रोज़ा रखने वाले नन्हें रोज़ेदारो को ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने सम्मानित किया...@ पहलगाम हमले में 5 आतंकी शामिल इनमें से 2 लोकल और 3 पाकिस्तानी,PM आवास में सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट ... बिलासपुर का एक अनोखा ऐसा गांव जहां नहीं बिकती शराब, नारी शक्ति की मिसाल बनी समूह को थाना प्रभारी सतप...