क्राइम

पुलिस की कार से बाइक सवार युवक की मौत…गुस्साए परिजनों ने थाना घेरा फिर सड़क जाम किया….

रायगढ़ (रियाज़ अशरफी)। रायगढ़ जिले के ग्राम कोसमनारा के पास गुरुवार को पुलिस की गाड़ी से एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल सुमन चौहान के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।

थाने के अंदर ग्रामीण जन

हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया। हेड कॉन्स्टेबल सुमन चौहान की गाड़ी का नंबर CG 13 U5250 है। मृत युवक का नाम आदर्श चौहान है, वहीं घायल युवक के नाम का पता नहीं चल सका है। उसका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

इधर सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों और मोहल्लेवासियों ने कोतरा रोड थाने का घेराव के बाद रोड जाम कर दिया। लोगों ने मृतक परिवार के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की।

मृतक आदर्श चौहान

मामले की सूचना मिलते ही सीएसपी अभिनव उपाध्याय, डीएसपी निकिता मिश्रा, जूटमिल थाना प्रभारी कमल किशोर पटेल, कोतरा रोड थाने पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया।
जिसके बाद प्रशासन की ओर से मौके पर उपस्थित शासकीय अधिकारी ने मृतक परिजनों को 25 हजार रुपए की मुआवजा राशि दी।

आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम खत्म कर दिया। इस संबंध में कोतरा रोड थाना प्रभारी गिरधारी साव ने बताया कि जिस समय की घटना है, उस समय वाहन में एक व्यक्ति बैठा हुआ था और गाड़ी में पुलिस लिखा हुआ था लेकिन उस वाहन का कोतरा रोड़ थाना से या पुलिस के किसी भी थाने से कोई संबंध नही था। शिकायत मिलने के बाद वाहन चालक संजय डनसेना के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
सुशांत की पहल पर बेलतरा को मिली 26 करोड़ की सौगात, अशोक नगर-बिरकोना रोड बनेगा गौरव पथ और भी कई सड़को... कमरे में फंदे पर झूलती मिली 12वीं की छात्रा की लाश, आत्महत्या या कुछ और गांव फैली सनसनी, घटना के कार... सीपत-बलौदा सड़क पर रिपेयरिंग कार्य शुरू: कलेक्टर के निर्देश के बाद हरकत में आया लोकनिर्माण विभाग अब इस गांव में बिना पहचान के नहीं मिलेगा ठिकाना, बाहरी मुसाफिरों पर कड़ी नजर, पुलिस व पंचायत करेगी आ... नहर के पास जुआ फड़ पर पुलिस की रेड, 8 जुआरी गिरफ्तार, संगठित अपराध की धाराओं में भेजे गए जेल आस्था की नगरी को नशा मुक्त बनाने महिलाओं ने उठाया बीड़ा, बरसते पानी में घंटों बैठ कर दिखाई बदलाव की ... सीपत-बलौदा सड़क पर कलेक्टर की सख्ती: पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता से बोले- कम से कम चलने लायक तो... प्रेस क्लब का पुनर्गठन, प्रदीप पांडेय चौथी बार अध्यक्ष निर्वाचित,देवेश शर्मा सचिव,आशुतोष गुप्ता कोषा... गड्ढों में तब्दील सीपत-बलौदा सड़क,हर कदम पर जान का खतरा, राहत को तरस रहे हैं राहगीर,श्रद्धालु और व्य... तहसील भवन में घटिया निर्माण भड़के कलेक्टर,छत में वाटरप्रूफिंग कराने के निर्देश दिए,ईई से पूछा ने क्या...